स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
YouTube Oxford Economics Report :
नमस्कार दोस्तो,
हाल ही मे oxford economics ने एक रिपोर्ट मे कहा है की Youtubers की कमाई 6800 करोड़ कि है। यह आकडां 2020 का हैं जब भारत सहित पुरे विश्व भर मे lockdown लगा था। Youtubers ने 6,83,900 full time नौकरियों के बराबर GDP को मजबूत किया है।
आमतौर पर Youtube का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के video देखने मे होता है चाहे वह entertainment हो, educational हो, न्यूज़ videos हो।
YouTube प्लेटफॉर्म पर youtubers 8 तरीको से monetization कर सकते है जिसमे Adsense की तरफ से कमाई, ब्रांड प्रमोशन, affiliate marketing अहम है।
इस समय देश मे YouTube के 44.8 करोड़ यानी की 448 मिलियन users है। Facebook के पास 41 करोड़ और Instragram के पास 21 करोड़ users हैं।
Oxford Economics के अनुसार 40,000 से ज्यादा YouTube Channel के पास 1 लाला से ज्यादा Subscribers हैं। इनकी संख्या 45℅ की दर से हर साल बढ़ रही हैं।
इसे भी पढ़े :
Comments