स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
Cryptocurrency क्या है?
नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे Cyptocurrency के बारे मे।
आज के समय मे हर चीज Digital World मे आने लगी है जैसी की हमे कोई समान खरीदना है तो उसके लिए Amazon, Flipkart, Mintra आदि website है ,उसी तरह होटल बुक करने के लिए OYO है, film टिकट बुक करने के लिए Paytm, bookmyshow है ठीक उसी तरह इस आधुनिकरण मे मुद्रा भी डिजिटल रूप मे आने लगी है। Digital रूप मे जो मुद्रा पायी जाती है उसे Crypto या Crypto-Currency कहते हैं।
जैसे - Bitcoin
Cryptocurrency एक प्रकार का डिजिटल मुद्रा है जिसे computer network की सहायता से design किया गया है। यह मुद्रा किसी बैंक या government की तरह से नही बनाया गया है। Crypto भौतिक रूप मे उपस्थित नही होता है जिससे इसे touch नही कर सकते है। यह कोई असली नोट या सिक्को की तरह न होकर Digital money या डिजिटल asset की तरह होता है। जिसे Blockchain technology की मदद से बनाया जाता है। जिस पर किसी भी देश या बैंक का कोई भी कंट्रोल नही होता है।
- विश्व भर मे 5000 से ज्यादा cryptocurrency पायी जाती हैं।
- कुछ प्रमुख cryptocurrency के नाम निमलिखित् है 1. Ethereum , 2. Ripple, 3. Litecoin, 4. Tether, 5. Libra
- सबसे ज्यादा papular क्रिप्टो बिटकोइन् है जिसे बहुत सी कंपनियां Accept करती हैं जिसका उपयोग shopping, trading, food delievery, traveling मे पैमेंट करने के लिए किया जा सकता है।
- कुछ साल पहले तक crypto भारत मे banned था जो March 2020 मे हट जाने से legal हो गया।
- Facebook, PayPal, Amazon, Walmart जैसी कंपनियां क्रिप्टो से जुड़ी हुए है।
- USA, China, Japan, Spain मे सबसे ज्यादा crypto users है।
- अभी हाल ही मे भारत ने cryptocurrency से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स लगाने की बात कही है।
- RBI अपना खुद का क्रिप्टो लाने की सोच रही है।
History Of Cryptocurrency :
साल 1983 मे अमेरिकन cryptographer ने David Chaum ने Electronic money (Ecash) की शुरुआत की।
साल 2009 मे पहला decentralized क्रिप्टो Bitcoin शुरू किया गया था। जिसे Satoshi Nakamoto ने बनाया था।
Aprail 2011 मे Namecoin की शुरुआत हुई।
October 2011 मे Litecoin की शुरुआत हुई।
June 2021 मे ई Salvador पहला देश बना जहा पर bitcoin को स्वीकृति मिली।
Comments