अभी हाल ही मे खबर आयी है की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पंजाब राज्य के फिरोजपुर मे एक रैली मे भाग लेने जा रहे थे लेकिन रास्ते मे एक Flyover के पास कुछ प्रदर्शनकारियों के मौजूद होने के कारण बीच रास्ते से वापस जाना पड़ा।
जब भी एक प्रधानमंत्री किसी राज्य मे किसी कार्यकर्म मे भाग लेता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस और SPG ( Special Protection Group) की होती है। प्रधानमंत्री का काफिला जिस रास्ते ( सड़क मार्ग या हवाई मार्ग) से होकर जाता है उसकी सुरक्षा की जिम्मा राज्य पुलिस का होता है। प्रधानमंत्री की किसी भी दौरे से पहले एडवांस security लाइजन की बैठक होती है।
प्रधानमंत्री मोदी पंजाब मे जिस विमान से बठिंडा हवाई अड्डे पर पहुँचे थे वहा से उन्हे फिरोजपुर मे कार्यकर्म मे Helicopter से हुसैनीवाला के लिए प्रस्थान करना था। लेकिन मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला हवाई मार्ग से न होकर सड़क मार्ग से जाने का फैसला लिया गया था। लेकिन स्थानीय पुलिस की चूक के कारण प्रधानमंत्री के काफिले को एक flyover पर लगभग 20 मिनट तक रोक लिया गया।
यहाँ पर सवाल उठता है की प्रधानमंत्री जब भी कही जाते है उसकी सूचना SPG, खुफिया एजेंसी और स्थानीय पुलिस को होती है तो फिर उस समय प्रदर्शनकारियों को किसने सूचना दी ? यह एक जांच का विषय है। आखिर क्यों स्थानीय पुलिस ने रास्ता साफ नही कराया ? इस तरह की घटना किसी भी देश के लिए शर्मनाक और अछम्य है।
ये भी पढ़े :
What is Chip Shortage ? And How to effect industry?
टाइप C - पोर्ट चार्जर के उपयोग क्या क्या हैं?
Comments