नमस्कार दोस्तों,
आज हम जानेंगे कि चिप कि कमी ( Chip Shortage ) उद्योगों पर क्या असर पड़ेगा ? पर उससे पहले ये जान लेते है की चिप क्या होता है ? और आखिर इसकी कमी हुई कैसे?
चिप क्या है ?
आज कल जो भी electronics डिवाइस use करते है। जैसे कि स्मार्टफोन, कार, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि सबमें एक motherboard लगा होता है। उसी मे एक पार्ट चिप के लिए रखा जाता हैं। चिप जितना हाइ quality का होगा उस डिवाइस कि performance भी उतनी ही बेहतर होगी। चिप बनाने के लिए semiconductor का उपयोग होता हैं।
कौन कौन कंपनी चिप बनाती हैं?
- Intel
- Qualcomm
- Nvidia
- Sumsung
- Apple
ये वो कंपनी है जिसे ज्यदातर तौर जानते है। और भी कंपनी chipset बनाती है। भारत मे चिप कुछ कुछ बनायी जाती हैं।
उसमे मे से कुछ यहा नीचे दिये गए हैं।
- Tata ALXI
- BROADCOM
- NXP
- Chiplogic
चिप कि कमी के क्या कारण हैं ?
जब कोरोना चीन से निकल कर पूरे दुनिया मे धूम मचा रहा तो उस समय देशों ने lockdown लगा दिया। जिससे बहुत से प्राइवेट employees , सरकारी employees को घर पर रहने के लिए कहा गया। दूसरी जो बच्चे school, college मे पढ़ रहे थे वे अचानक से ऑफलाइन education छोड़कर ऑनलाइन education कि तरफ जाने लगे जिससे मोबाइल इंडस्ट्री, कंप्यूटर इंडस्ट्री मे चिप के साथ साथ component की मांग बढ़ने जिससे chip shortage की समस्या आ गयी।
फिर कुछ समय बाद जब lockdown खत्म हुआ तो automobile industry मे मांग बढ़ने से एक बार फिर chipset की कमी देखने को मिल रही हैं।
Lockdown मे लोग घरो मे रहने के कारण tv, freeze, laptop, smartphone, videogame और electronics device कि मांग मे तेज़ी आयी है। जिससे कंपनी कार को छोड़कर electronics की समाने बनाने लगी थी। जिससे यह समस्या देखने को मिल रहा है।
प्रभाव :
- इससे कुछ समय के लिए demand की पूर्ति मे देरी हो सकती है।
- वस्तु के मूल्य मे अंतर देखने को मिल सकता है।
Pic. Source - Google
Comments