स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
Elon Musk Do You Know ?
Elon Musk का जन्म साउथ अफ्रीका के प्रीटोरिया शहर में हुआ था । इनकी माता Maye Musk एक कैनेडियन महिला और इनके पिता Errol Musk , साउथ अफ्रीका के रहने वाले थे । इनकी माता एक Model और Dietitian और पिता इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंजीनियर और पायलट थे।
इनके माता-पिता का तलाक बचपन में ही हो गया था। इन्हें बचपन में इनके Classmate इनका मजाक उड़ाया करते थे तथा पिता के साथ रिश्ता भी कुछ ठीक नहीं था एलों मस्क के बचपन में कोई दोस्त नहीं था। मगर वह बुक पढ़ने के लिए जबरदस्त उत्साहित रहते थे । ये बचपन से टेक्नोलॉजी में interest लेने लगे । उस समय इंटरनेट शुरुआती दौर में था। ये उस समय 12 साल की उम्र में Basic Programming सीखकर एक Video Game बना दिया जिसका नाम ब्लास्टर (Blaster) रखा और उसे बेच दी ।
Elon Musk , Pretoria Boys School से ग्रेजुएशन पूरा किया । Elon की रुचि Physics के साथ-साथ Computer Programming में थी इसलिए 1992 में साउथ अफ्रीका को छोड़ देते हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका में कुछ साल Military में सेवा देना Mandatory होता है।
इसलिए ये अमेरिका चले जाते हैं । ये अमेरिका के University of Pennsylvania से Economics और Physics में Graduation और Under Graduation करते हैं ।
इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Wilson जो कि एक Writer थी। उनसे शादी करते हैं , जिनसे उनको 5 बच्चे twins , triples हैं । बाद में अपनी पत्नी से 2008 में डाइवोर्स ले लेते हैं ।
Elon Musk Animation Video :
History :
Full Name | Elon Reeva Musk |
Born | 28 June 1971, Pretoria,South Africa |
Citizenship | South Africa, Canada, United states |
Father | Errol Musk |
Mother | Maye Musk |
Sister | Tosca Musk |
Brother | Cousin |
Partner | Grimes (Present) |
Children | 7 |
Education | University of Pennsylvania |
Occupation | Entrepreneur, Industrial Designer, Engineer |
Company | SpaceX, Tesla.Inc., The boring Company, X.com, Neuralink, OpenAI, Zip2, Solarcity |
Comments