QnA : Science
1. योगात्मक बहुलक - टेफ्लान , पॉलिथीन , स्टायरीन , पीवीसी ।
2. बैकलाइट याेगात्मक बहुलक नहीं होता है ।
3. धातु के बर्तन में रखा दूध किस परिस्थितियों में सबसे जल्दी ठंडा हो जाएगा ?
जब बर्फ को बर्तन के चारों रखा जाए ।
4. किसी इंजन की शक्ति 1 अश्वशक्ति है इसका तात्पर्य है कि इंजन द्वारा किए जाने वाले कार्य की दर 746 जूल/सेकंड है।
5. निर्जल सोडियम एसिटट व सोडा लाइम के मिश्रण को गर्म करने से मेथेन (CH4) बनता है ।
6. ऑक्सीजन गैस न ही अम्लीय न ही क्षारीय है ।
7. हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की गंध सड़े हुए अंडे की तरह होती है ।
8. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़ कैडमियम की बनी होती है ।
9. ब्लू ब्लैक स्याही बनाने में प्रयुक्त पदार्थ गैलिक अम्ल है ।
10. आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा केवल ताप पर निर्भर करती है ।
11. अनुप्रस्थ तरंगे ठोस , द्रव व गैस में उत्पन्न की जा सकती हैं ।
12. एक भारहीन गुब्बारे में 250 ग्राम जल भरा हुआ है जल में इसका भार सुनने होगा ।
13. वेग सदिश राशि है ।
14. दूर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए उत्तल लेंस प्रयोग किया जाता है ।
15. निकट दृष्टि दोष के निवारण के अवतल लेंस प्रयोग किया जाता है ।
16. धातु के रेखिय प्रसार गुणांक , क्षेत्रीय प्रसार गुणांक तथा आयतन प्रसार 1 : 2 : 3 है ।
17. श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के साथ रंगों में जिसकी आवृति अधिकतम होती है वह रंग बैंगनी है ।
18. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है ।
19. परमाणु का नाभिक प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से बना होता है ।
20. न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने की ।
21. एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया जाय तो उसकी त्रिज्या बढ़ जाती हैं ।
Comments