स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
UPSEE News :
डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के Vice Chansler प्रोफेसर विनीत कंसल ने MIIT में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (UPSEE) अगले साल (2020-21) से नहीं होंगी । इसके बजाय JEE-Main के जरिए छात्र छात्राओ का दाखिला होगा ।
ऐसा इसलिए किया गया है कि विभिन्न राज्यो की बोर्ड परीक्षा JEE- Main के आयोजन में बाधा उत्पन्न न हो । Student NTA ( Nation Test Abhayas) की मदद से की तैयारी कर सकते है।
History :
इस विश्वविद्यालय की शुरूआत 8 मई 2000 को हुआ था । साल 2010 में शुरू होने के 10 साल बाद इस यूनिवर्सिटी की दो भागो में बाट दिया गया ।
1. GBTU - Gautam Buddha Technical University
2. MTU - Mahamaya Technical University
साल 2013 में फिर इन दोनों विश्वविद्यालय को मिलाकर UPTU कर दिया गया । 2015 में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की मित्यु होने के कारण इस विश्वविद्यालय का नाम बदलकर AKTU कर दिया गया । जब यह विश्वविद्यालय शुरू हुआ तो उस समय केवल 49 कॉलेज इससे जुड़े थे । फिर धीरे धीरे कॉलेज की संख्या बढ़कर साल 2019 में 800+ कॉलेज हो गया । AKTU को AICTC और UGC ने मान्यता दी है।
College Type -
- Fully Government
- Semi Government
- Private Government
- Constivent College ( IET LKO )
AICTC - All - India Council for Technical Education
Campus :
Comments