स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
Why GST collections touched record high in December 2020 ?
मार्च 2020 मे lockdown लगने से उत्पन्न हुई अर्थव्यवस्था संकट अब धीरे-धीरे दूर होती दिखाई देने लगी है।
इसका सीधा प्रभाव वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के राजस्व में हुई विधि से देखा जा सकता है।
दिसंबर 2020 में रिकॉर्ड 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ है।
1 जनवरी 2021 को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी जीएसटी वसूली में 21 महीने का सबसे तेज उछाल आया है।
इसके साथ ही बिजली खपत में 6.5% की बढ़ोतरी हुई है। इस साल ( 2020 ) 107.3 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई जबकि पिछले साल 2019 दिसंबर में 101.08 अरब यूनिट खपत हुआ था।
भारत की वर्तमान वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण है
एक नज़र में जीएसटी वसूली :
अप्रैल 2020 - 32,172 Cr
मई 2020 - 62,151 Cr
जून 2020 - 90,917 Cr
जुलाई 2020 - 87,422 Cr
अगस्त 2020 - 86,449 Cr
सितम्बर 2020 - 95,480 Cr
अक्टूबर 2020 - 1,05,155 Cr
नवंबर 2020 - 1,04,963 Cr
दिसम्बर 2020 - 1,15,174
भारत सरकार के राजस्व में वृद्धि होने के तीन प्रमुख कारण हैं।
1. आयात से कर वसूली में 27% बढ़ा इजाफा :
लॉकडाउन लगने कारण हुई दिक्कतें से ट्रांसपोर्टेशन में कमी आ गई थी। जो लॉकडॉउन के हटते और अनलॉकडाउन के शुरू होने से यातायात में वृद्धि हुई। जिससे आयात कर वसूली में इजाफा हुआ।
2 दूसरी तिमाही विकास दर में तेज सुधार :
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले से विकास दर में सुधार हुआ।
3. जीएसटी चोरी करने वालो पर सख्ती।
ऊपर लिखे वसूली बताते हैं हैं कि lock-down के कारण हुई अव्यवस्था से केवल आम नागरिकों को ही नहीं पूरे भारत में देखने को मिला है। जिसके फलस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था का विकासदर शून्य से नीचे जाना भी एक है।
Comments