स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
Joe Biden : Do You Know ?
पूरा नाम - जोसेफ राबिनेट बाइडेन जूनियर
जन्म - 20 November 1942
जन्मस्थान - पेंसिल्वेनिया , अमेरिका
शिक्षा - डेलावेयर विश्वविद्यालय , सिरैक्युज विश्वविद्यालय
पार्टी - डेमोक्रेटिक पार्टी
पार्षद - 1970 - न्यू कैसल काउंटी
सीनेटर - 1972 - 2009 - डेलावेयर
![]() |
Pencilvenia ,America |
जो.बाइडेन का जन्म 20 नवंबर 1942 को पेंसिल्वेनिया , अमेरिका में हुए था । जो. बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ राबीनेट बाइडेन जूनियर है। जो. बाइडेन 3 नवंबर 2020 को डोनाल्ड ट्रंप को पराजित करके 20 जनवरी 2021 को 46 वे राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए है। इससे पहले जो. बाइडेन 2009 से 2017 तक दो बार उपराष्ट्रपति रह चुके है। इनकी शिक्षा डेलावेयर विश्वविद्यालय तथा सिरैक्यूस विश्वविद्यालय से हुई है। ये 1970 में 27 साल की उम्र में न्यू कैसल काउंटी के लिए पार्षद चुने गए थे । इसके बाद 1972 में पहली बार 6 वे सबसे कम उम्र के डेलावेयर से अमेरिकी सीनेट चुने गए। इस समय उनकी उम्र केवल 29 वर्ष थी । इसके बाद वे लगातार 5 बार और सीनेटर चुने गए।
Education :
Delaware University
Syracuse University
जो. बाइडेन पढ़ाई में अच्छे नहीं थे । फिर भी इन्होंने 1965 में
History और Polical Science से Bachelor Degree में ग्रेड F प्राप्त किए थे । ये अपने क्लास के 85 छात्र में 76 वी रैंक प्राप्त की थी । मगर इसका मतलब यह नहीं है कि इनमें प्रतिभा की कमी थी । इनकी रुचि खेलकूद , भाषण में ज्यादा थी । जिससे वे किसी को प्रभावित कर सकते थे । इनको बोलने में दिक्कत ( Stuttering ) की समस्या थी जिसके लिए वे शीशे के सामने बोलने की प्रैक्टिस करते थे।
जो वाइडन जब 1972 में पहली बार सीनेट के लिए चुने गए थे तब उसके कुछ दिन पहले उनके पत्नी और बच्चों का कार एक्सिडेंट में मौत हो गया था।
अमेरिका में 50 राज्य है और प्रत्येक राज्य में 2 सीनेटर होते है।
Twitter
Tonight, in Washington, D.C. and across the nation, we came together to honor the over 400,000 Americans we’ve lost to COVID-19. The last year has tested us in unimaginable ways, but now it’s time we begin to heal and overcome — together. pic.twitter.com/DuWhN1xjNO
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
Comments