स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी की एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसे ईंधन की बचत और परफॉर्मेंस सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक इंजन के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। कैसे काम करती है स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी? 1. इंजन स्टार्ट-स्टॉप फ़ीचर – जब गाड़ी ट्रैफिक में रुकती है, तो इंजन ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है और एक्सीलेटर दबाने पर तुरंत स्टार्ट हो जाता है। इससे ईंधन की बचत होती है। 2. रीजनरेटिव ब्रेकिंग – जब गाड़ी ब्रेक लगाती है या धीमी होती है, तो सिस्टम उस ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है, जिससे इंजन पर लोड कम होता है। 3. टॉर्क असिस्ट – एक्सीलेरेशन के दौरान बैटरी से अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है। स्मार्ट हाइब्रिड के फायदे बेहतर माइलेज – पारंपरिक पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी। कम कार्बन उत्सर्जन – प्रदूषण कम करने में मदद करता है। स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस – स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के कारण कम वाइब्रेशन और बेहतर परफॉर्मे...
100 Million Card Details Leaked to Dark Web in Juspay Data Breach .
यदि आप Amazon , Make My Trip , Airtel , Vodafone , Ubber , Cred , Olla , Flipkart , Sweegy आदि का भुगतान करने में करते हैं तो सजग रहने की जरूरत है।
वित्तीय डाटा का सबसे बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है जिसमें करीब 10 करोड़ डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराकर इंटरनेट पर बेची जा रही है।
यह चोरी बेंगलुरु में स्थित ई कॉमर्स व डिजिटल कंपनियों के भुगतान प्रोसेस करवाने वाली कंपनी Juspay के सर्वर से हुई है।
Juspay कंपनी के सर्वर में मौजूद खामियों की वजह से हुई है।
Juspay कंपनी का स्थापना 2012 में हुई थी। यह रोजाना तकरीबन 40 लाख भुगतान करवाती है।
Juspay प्लेटफार्म का उपयोग कॉमर्स व अन्य कंपनियो आदि पर भुगतान करने के लिए प्रयोग होता है।
यदि आपने यदि आपने इसका उपयोग किया है तो हो सकता है आपकी जानकारी भी चोरी हुआ हो।
केंद्रीय आईटी मंत्रालय के अनुसार भारत में अगस्त 2020 तक 7 लाख साइबर हमले हुए हैं।
Juspay कंपनी की मानें तो शाइनी हंटर्स नाम की हैकर ग्रुप ने इस चोरी में शामिल है।
Comments